केवल सरकार के भरोसे बड़ी समस्या का निदान संभव नहीं , सभी को करना होगा सामुहिक प्रयास: पर्यावरणविद

- SUBASH PANDEY
- 19 Jul, 2025
ट्री मैन डॉ कौशल ने उड़ीसा व सिमडेगा के स्कूलों में वितरित किया दस हजार पौधे
- केवल सरकार के भरोसे बड़ी समस्या का निदान संभव नहीं , सभी को करना होगा सामुहिक प्रयास: पर्यावरणविद
- कन्या पूजन से सृष्टि और पौधा रोपण से ब्रह्मांड की होगी सुरक्षा : पर्यावरण धर्म गुरु
फोटो पौधा वितरण व रोपण करते वनराखी मूवमेंट के नेता डॉ कौशल
उड़ीसा के राउरकेला व सिमडेगा बानों
उड़ीसा के राउरकेला बांडा मुंडा और सिमडेगा बानों स्थित स्कूलो के प्राचार्य की ओर से आयोजित वन महोत्सव के बतौर मुख्य अतिथि विश्व व्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वनराखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद ट्री मैन डॉ कौशल किशोर जायसवाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन कन्या पूजन व पर्यावरण धर्म के प्रार्थना के साथ पौधारोपण कर किया। पर्यावरणविद ने कार्यक्रम में शामिल लोगों को पर्यावरण धर्म की शपथ दिलाया। वहीं बच्चों को पर्यावरण के सम्बन्ध में उन्होंने 58 वर्षों का अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण ,प्रदूषण ,जल संकट और जलवायु परिवर्तन दुनिया के लिए बड़ी समस्या है। इसका निदान केवल सरकार के भरोसे रहने से नहीं होगा । इसमें दुनिया के बुढे से बच्चे तक को अपना धर्म के साथ-साथ पर्यावरण धर्म के आठ मूल ज्ञान मंत्रों को अपनाना होगा । डॉ कौशल की ओर से पांच स्कूलों में 10,000 फलदार एवं इमारती पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया । कार्यक्रम के शुभारंभ के समय मुख्य अतिथि को मांदर व नगाड़ा बजाकर पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया। ततपश्चात स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम के दौर
प्रिंसिपल अलेक्जेंडर कुल्लू ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य ने कहा कि हम लोग तो पर्यावरणविद डॉ कौशल किशोर जायसवाल को अबतक अखबारों में छपी खबरों और गूगल के माध्यम से जानते थे। आज वर्षों का सपना उनके विद्यालय का पूरा हुआ है इसके लिए श्री जायसवाल जी के प्रति उन्होंने आभार व्यक्त किया। बानो प्रखंड के आरसीएम मध्य विद्यालय और आरसी +2 इंटर विद्यालय बांकी में विशिष्ट अतिथि बानो जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुलना और प्रखंड प्रमुख सुधीर डांग प्राचार्य फादर अलेक्जेंडर कुल्लू, ने पर्यावरण पर विस्तृत विचार विमर्श किया ।
मौके पर सुनित कंडुलना,पुलसेरिया सुरिन,लीली डांग,नीलिमा बाड़ा,सुकरा केरकेट्टा,गोपाल डांग,फ्रांसिस डांग,मरियानुस ब्रिटो डांग,तेलेस्फोर गुड़िया,शांता भंजर,सुमन बडिंग,बेनेडिक्ट डांग,जोन डांग,सुनित डांग,शशिभूषण कुल्लू,फुलसेरिया डांग,फुलित जोजो उपस्थित थे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *