जयपुर का यह हंसता मुस्कुराता हुआ परिवार के हमेशा के लिए भारत छोड़कर लंदन में बसने

- Sudhakar Pandey
- 13 Jun, 2025
हृदय विदारक
इस तस्वीर को देखने के बाद कल से ही मेरा मन अंदर से एकदम अजीब सा हो गया ।
जयपुर का यह हंसता मुस्कुराता हुआ परिवार के हमेशा के लिए भारत छोड़कर लंदन में बसने जाते समय प्लेन हादसा में पूरा परिवार के खत्म हो जाने का खबर का तस्वीर देख कर मन बहुत ज्यादा दुखी और विचलित हो गया।
भगवान इन सबकी और बाकी सभी मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें।
सभी मृतकों की आत्मा को विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
जिंदगी का कोई भरोसा नहीं होता कब कहां कौन किसका साथ छोड़ जाए और अपनी याद हमेशा के लिए छोड़ जाए।
कोशिश यह होना चाहिए कि जब तक जियो आपसी भाईचारे और तालमेल के साथ जीवन को हंसते मुस्कुराते हुए एक दूसरे का साथ देते हुए जिए।
ताकि कल नहीं रहने पर लोग याद कर के दुख और अफसोस करे ।
न कि यह बोले कि अच्छा हुआ जो चला गया ।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *