राकेश कुमार सिंह एवं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा(से) के पलामू जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार तिवारी की संयुक्त अध्यक्षता में आज हूल दिवस

- SUBASH PANDEY
- 30 Jun, 2025
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के पलामू जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह एवं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा(से) के पलामू जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार तिवारी की संयुक्त अध्यक्षता में आज हूल दिवस के शुभ अवसर पर मेदिनी नगर नवा टोली तालाब स्थित झारखंड के वीर योद्धा नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा स्थल का साफ सफाई के उपरांतपूर्व से घोषित हुल दिवस की पावन बेला में दोनों वीर योद्धा एवं झारखंड के सपूत वीर नीलांबर पीतांबर को दूध से स्नान करा कर फूल माला चढ़ाकर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मालूम हो कि इस पावन बेला में पलामू जिला प्रशासन एवं नगर निगम साथ ही झारखंड सरकार, एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा अनदेखी एवं उदासीन रवैया के कारण वीर योद्धाओं के प्रतिमा स्थल पर गंदगी का अंबार की सफाई का भी ख्याल नहीं आता है जबकि भारत की आजादी की लड़ाई 1857 ई से पहले से इन योद्धाओं द्वारा अंग्रेजों के विरुद्ध जबरदस्त क्रांति एवं आंदोलन चलाया गया था झारखंड अलग लेने के लिए उनके नाम एवं उनके वीर गाथाओं का भी भरपूर इस्तेमाल किया जाता है और सत्ता के शिखर पर बैठकर सत्ताधारी एवं सरकार सत्ता की चासनी में आनंदित हो मद मस्त है और ऐसे महान बेला और वीर योद्धाओं की कुर्बानी को नजर अंदाज कर गंदगी के अंबार में हमारे वीर योद्धाओं को छोड़ दिया गया जो घोर अपमान है। इसीलिए दोनों पार्टी के संयुक्त अभियान में झारखंड के वीर नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा स्थल की साफ सफाई एवंफूल माला पहनकरएवं अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि समर्पित की गई! मौके पर विवेक कुमार सिंह, मुकेश पाठक, रजत पासवान, मोहम्मद अयान, मोहम्मद अमजद खान, चंदन भुईयां,संजय सिंह,वारिस आलम, नसीम अहम,रंजीत भुईया,मिथिलेश मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *